The Lallantop
Advertisement

भरी जनसभा में आज़म खान ने पैगंबर मोहम्मद विवाद पर क्या कहा?

आजम खान ने कहा - "किसी हिंदू देवी-देवता के खिलाफ तौहीन का एक लफ्ज़ भी नहीं कहा."

Advertisement
Azam Khan with Asim Raja
आसिम राजा के साथ आजम खान (फोटो: फेसबुक)
pic
सुरभि गुप्ता
13 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:36 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की रामपुर (Rampur) लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा के समर्थन में 12 जून की रात एक जनसभा को संबोधित किया. ये आजम खान की 27 महीने जेल काटने के बाद पहली जनसभा रही. रामपुर के किला मैदान में आजम खान ने लोगों से आसिम राजा को वोट देने की अपील करते हुए उन्हें अपने दिल का टुकड़ा बताया. इस दौरान आजम ने जेल में गुजारे दिन, कोरोना काल में हुई परेशानियां और उन पर कानूनी कार्रवाइयों की याद दिलाई.

'कभी आग से आग नहीं बुझाई जा सकती'

आजतक के आमिर खान की रिपोर्ट के मुताबिक, आजम खान ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी विवाद पर कहा कि ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले लोग बदनसीब हैं. ऐसे लोगों को उनके हाल पर छोड़ देना चाहिए और उनकी टिप्पणियों को दोहराना नहीं चाहिए. आजम खान ने कहा,

मैं तमाम हिंदुस्तान के लोगों से अपील करता हूं. अमन बहाली की मोहब्बत याद रखो. आज मैं फिर दोहराता हूं कि कभी आग से आग नहीं बुझाई जा सकती. सैलाब को पानी से नहीं रोका जा सकता. नफरत को नफरत से नहीं मिटाया जा सकता. आग को बुझाने के लिए पानी की जरूरत है और नफरत को मिटाने के लिए मोहब्बत की जरूरत है. मोहब्बत का पैगाम दो. तुम्हारे मोहब्बत के पैगाम से ना जाने कितनी तब्दीलियां आई हैं.

आजम खान ने आगे कहा,

कितनी बड़ी तहरीक चलाई थी बाबरी मस्जिद की, लेकिन किसी हिंदू देवी-देवता के खिलाफ तौहीन का एक लफ्ज़ भी नहीं कहा. अगर कहा हो तो दिखा दो, पूरे परिवार के साथ रामपुर छोड़ दूंगा और कभी शक्ल नहीं दिखाऊंगा. ऐसा क्यों किया हमने, क्योंकि मेरा दीन कहता है कि किसी दूसरे मजहब की तौहीन न करो.

खुद पर मुर्गी और बकरी चोरी के मुकदमों पर ये बोले आजम खाना

आजम खान ने अपने ऊपर दर्ज मुर्गी चोरी, बकरी चोरी के मुकदमों का जिक्र करते हुए कहा,

जब मुझ पर पहला मुकदमा कायम हुआ था. आप सब को सड़कों पर ला सकता था. मैं जानता था कि मंसूबे क्या हैं, लिहाजा मैं मुर्गी चोर, बकरी चोर, भैंस चोर, किताब चोर, फर्नीचर चोर बनकर जेल काट आया. मेरा बेटा 2 साल से ज्यादा जेल काट कर आया है. 1 साल से ज्यादा मेरी बीवी जेल में रही.

आजम खान ने कहा कि उन्हें मारने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई. उन्होंने कहा कि सीतापुर जेल पूरे हिंदुस्तान में सुसाइडल जेल के नाम से जानी जाती है. वहां लोग खुदकुशी बहुत करते हैं. फिर भी उन्हें, उनके बेटे और बीवी को वहां भेजा गया.

आजम खान ने लोगों से 23 जून को होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि 23 तारीख को कोई अपने घर में मत बैठना और आसिम राजा के हक में वोट करना. 

वीडियो- शिवपाल यादव और आजम खान को लेकर मुलायम सिंह की बहू अपर्णा ने बहुत कुछ कह दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement