महाराष्ट्र में BJP का होगा सीएम, शिवसेना और NCP को क्या मिलेगा? अजित पवार ने सब बता दिया
Ajit Pawar ने ये भी कहा, 'Maharashtra में ये पहली बार नहीं हुआ है जब सरकार के शपथ ग्रहण में देरी हुई हो. 1999 में सरकार के गठन में एक महीने का समय लगा था.'
NCP नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन के सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में सीएम, भारतीय जनता पार्टी (BJP) का होगा. वहीं शिवसेना और NCP के खाते में डिप्टी सीएम का पद आएगा. अजित पवार ने आगे बताया कि यह फैसला दिल्ली में महायुति नेताओं की बैठक में लिया गया है.
पुणे में NCP नेता अजित पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा,
शपथ ग्रहण की डेट आ गई!"महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी का होगा. जबकि शिवसेना और NCP के खाते में डिप्टी सीएम का पद जाएगा. बैठक (महायुति नेताओं की दिल्ली मीटिंग) के दौरान यह फैसला लिया गया है कि महायुति भाजपा के सीएम के साथ सरकार बनाएगी. ये पहली बार नहीं हुआ है जब फैसले में देरी हुई है. अगर आपको याद हो 1999 में सरकार के गठन में एक महीने का समय लगा था."
महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि 5 दिसंबर को महाराष्ट्र में सीएम पद की शपथ होगी. शनिवार को बावनकुले ने कहा कि नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण होगा. हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. सूत्रों के मुताबिक BJP से देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहा है.
ये भी पढ़ें- एक हाथ में स्प्रिट दूसरे में माचिस, केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश... हमले के बाद AAP का दावा
महायुति गठबंधन में BJP, शिवसेना और NCP शामिल हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की.
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी, जबकि शिवसेना ने 57 और NCP ने 41 सीट जीतीं. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले महाविकास आघाडी (MVA) को करारा झटका लगा. कांग्रेस ने केवल 16 सीट जीतीं, शरद पवार की NCP (SP) केवल 10 सीटें ही जीत पाई, जबकि शिवसेना उद्धव ठाकरे ने 20 सीट जीतीं.
वीडियो: 'महाराष्ट्र में EVM के खिलाफ उमड़े जनसैलाब' से जुड़े वीडियो का खेल है बहुत खराब!