मध्यप्रदेश चुनाव में AAP का प्रचार करने जा रहीं ऐक्ट्रेस चाहत पाण्डेय, 2020 में हुई थी जेल
चाहत मध्यप्रदेश के दमोह में रहती हैं और जानी-मानी टीवी ऐक्ट्रेस हैं.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) भी तैयारी कर रही है. BJP और कांग्रेस को टक्कर देने के लिए AAP ने एक अभिनेत्री को चुनाव प्रचार का जिम्मा सौंपा है. नाम है चाहत पाण्डेय. गुरुवार, 29 जून को चाहत पाण्डेय ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली. AAP के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये जानकारी देते हुए चाहत पाण्डेय की तस्वीरें पोस्ट की गईं. इनमें पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव संदीप पाठक अभिनेत्री को AAP की सदस्यता दिलाते दिख रहे हैं. पार्टी ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा,
कौन हैं चाहत पाण्डेय?“मध्यप्रदेश के दमोह से फेमस टीवी ऐक्ट्रेस चाहत पाण्डेय, AAP के नेशनल जनरल सेक्रेटरी (संगठन) संदीप पाठक जी की उपस्थिति में आज AAP में शामिल हुईं... देश में बदलाव चाहने वाले लोग ही AAP को और सशक्त करेंगे, AAP के विकास कार्यों को घर-घर पहुंचाएंगे.”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चाहत पाण्डेय का जन्म 1 जून 1999 को मध्यप्रदेश के चंडी चोपड़ा गांव में हुआ. यहीं पली-बढ़ीं. चाहत की मां का नाम भावना पाण्डेय है. चाहत छोटी थीं जब उनके पिता चल बसे. चंडी में रहते हुए चाहत ने 5वीं क्लास तक की पढ़ाई की. बाद में जबलपुर नाका के आदर्श स्कूल से 10वीं और दमोह जिले के जेपीबी स्कूल से 12वीं की.
एक्टिंग करियरपढ़ाई के बाद चाहत ने एक्टिंग में इंटरेस्ट दिखाया. अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चाहत ने इंदौर स्थित बालाजी ग्रुप में एक्टिंग की ट्रेनिंग ली. बाद में मुंबई चली गईं. उनका एक्टिंग करियर 2016 में ‘पवित्र बंधन’ नाम के सीरियल से शुरू हुआ. इसमें चाहत ने मिष्टी रॉय चौधरी का किरदार निभाया था. 2016 से ही चाहत ने ‘सावधान इंडिया’ शो में भी कई रोल्स निभाए. ये शो लाइफ ओके चैनल पर आता था. बाद में इसी चैनल का नाम बदलकर स्टार भारत रखा गया था.
चाहत ने चर्चित शो तेनाली राम में अनंत लक्ष्मी का रोल प्ले किया. फिर ‘हमारी बहू सिल्क’ और ‘दुर्गा - माता की छाया’ जैसे सीरियल्स में भी रोल प्ले किया. इसके अलावा चाहत 'नथ', 'अलादीन', 'क्राइम पेट्रोल' जैसे कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं. वो सोशल मीडिया पर भी पॉप्युलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 8.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
मामा पर हमला, जेल जाना पड़ामीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जून 2020 में चाहत और उनकी मां भावना को पुलिस ने जेल भेज दिया था. दोनों पर चाहत के मामा के घर में जबरदस्ती घुसकर उन पर हमला करने का आरोप था. आरोप ये भी लगा कि चाहत और उनकी मां ने मामा के घर तोड़फोड़ भी की. चाहत पर आरोप लगा था कि उन्होंने मामा तनुष पराशर के घर के सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए थे.
दमोह से ताल्लुक रखने वाली चाहत ने कुछ समय पहले ही कह दिया था कि वो राजनीति में आने वाली हैं. फरवरी 2023 में ‘बुंदेली बौछार’ नाम के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए चाहत ने कहा था,
"मुझे बचपन से ही लोगों की मदद करना पसंद है. लोगों को कुछ दिक्कत हो, तो मुझसे नहीं देखा जाता. एक्टिंग में जाने की इच्छा थी, क्योंकि बुंदेलखंड से बहुत कम लोग इस फील्ड में जाते हैं. इसलिए मैं इसमें जाना चाहती थी. और मैंने वो कर लिया. आज मैं सफल हूं. अब मैं राजनीति में आना चाहती हूं और वो करना चाहती हूं जो मैं (लंबे समय) से करना चाहती थी. राजनीति में भी मैं कुछ बड़ा, अच्छा करना चाहती हूं. मैं चाहती हूं लोग कहें हमारी विधायक हो तो ऐसी हो."
चाहत पाण्डेय फिलहाल एक्टिंग को अलविदा नहीं कह रही हैं. लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा है कि अगर दोनों चीज़ें (एक्टिंग और राजनीति) एक साथ मैनेज नहीं हो पाईं तो अपना पूरा समय राजनीति को देंगी.
वीडियो: जमघट: नरोत्तम मिश्रा मध्य प्रदेश में मॉब लिंचिंग पर क्रिया-प्रतिक्रिया का नियम क्यों समझाने लगे?