सालों-साल सरकारी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले जब परीक्षा देकर एग्जामिनेशनहॉल से बाहर निकलते होंगे तो उनका पहला सवाल क्या होता होगा? कायदे से होना तो येचाहिए कि पेपर कैसा रहा, सवाल कैसे आए, क्या चांसेज हैं? लेकिन आजकल ऐसा नहीं होता.एग्जामिनेशन हॉल से बाहर आते ही कैंडिडेट्स ये पता करने में जुट जाते हैं कि कहींपेपर लीक या रद्द तो नहीं गया? बीते दिन यूपी में हुए लेखपाल भर्ती के पेपर लीक कीपूरी कहानी. देखिए वीडियो.