24 फरवरी 2022 को अचानक दुनिया भर के मीडिया संस्थानों के न्यूजरूम्स में हड़बडी मचगई. चर्चाएं शुरू हो गईं, ख़बर आई कि लगभग 2 महीने से यूक्रेन के बॉर्डर पर सेंधलगाए बैठे रशिया ने यूक्रेन पर धावा बोल दिया है….और फिर कई-कई दिन तक सुबह-शामयुद्ध और धमाके की खबरें हेडलाइन बनती रहीं. इस बीच भारत के लिए यूक्रेन में मौजूद20 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र केंद्र बिंदु बने रहे जिन्हें युद्ध से बचाकर'ऑपरेशन गंगा' के तहत भारत लाया गया. और अब ये छात्र धीरे-धीरे वापस उसी वॉर जोन कीतरफ जा रहे हैं. वो कहते हैं कि हम मजबूर हैं. पूरा मामला विस्तार से जानिए रंगरूटशो में.