क्या आपने कभी सुना है कि किसी ने अपनी सैलरी वापस कर दी हो? और वो भी एक-दो महीनेकी नहीं बल्कि लगभग 3 साल की. बिहार से एक ऐसी ही खबर आई है. मुज़फ्फरपुर स्थितबाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के नीतीश्वर कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसरहैं ललन कुमार. उन्होंने यूनिवर्सिटी को लेटर लिखा और 23 लाख 82 हजार 228 रुपए काचेक रजिस्ट्रार को सौंप दिया. हालांकि रजिस्ट्रार ने उनके आवेदन को ले लिया और चेकवापस कर दिया. देखें वीडियो