अग्निपथ योजना के तहत सेना में जवानों की भर्ती के नियम कुछ बदल गए हैं (AgniveerRecruitment Process Changed). नए नियमों के मुताबिक, सबसे पहले उम्मीदवारों को एककॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) देना होगा. ये एग्जाम ऑनलाइन होगा. जो लोग इसे पासकरेंगे वो ही आगे बढ़ेंगे. फिर सेलेक्ट हुए उम्मीदवारों का फिजिकल फिटनेस टेस्टहोगा. आखिर में मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. शुक्रवार, 3 फरवरी को सेना ने एक विज्ञापनजारी किया. इसमें भर्ती के तीनों पड़ाव के बारे में जानकारी दी गई है.