The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Education
  • Delhi Government School Rastraneeti Programme RSS Chapter

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के कोर्स में RSS, अब सावरकर के बारे में पढ़ेंगे छात्र

RSS Chapter In Delhi School: छात्र इन चैप्टर्स के जरिए Veer Savarkar, SP Mukharjee और Sardar Patel जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानेंगे. इसके अलावा, छात्रों को पूर्व प्रधानमंत्री Atal Bihar Vajpayee और PM Narendra Modi के योगदान के बारे में भी बताया जाएगा.

Advertisement
Delhi Government School Rastraneeti Programme RSS Chapter
मंत्री आशीष सूद ने किया है कन्फर्म. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
pic
रिदम कुमार
1 अक्तूबर 2025 (Published: 12:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्रों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के बारे में चैप्टर पढ़ाए जाएंगे. पहली से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को RSS का इतिहास, उसके सिद्धांत और सामाजिक सेवा के कामों के बारे में बताया जाएगा. इसकी शुरुआत ‘राष्ट्रनीति’ नाम का कार्यक्रम के तहत की जा रही है. दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार 30 सितंबर को इसकी पुष्टि की है.

दिल्ली के स्कूलों में RSS पर चैप्टर

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, छात्र इन चैप्टर्स के जरिए वीर सावरकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानेंगे. इसके अलावा, छात्रों को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योगदान के बारे में भी बताया जाएगा. वहीं, सुभाष चंद्र बोस और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे गुमनाम नायकों पर भी चैप्टर्स होंगे. 

क्या होगा RSS के कोर्स में

वहीं, RSS की मदद से हुए आपदा राहत और बचाव कार्यों जैसे केदारनाथ और बिहार बाढ़, कोविड-19 महामारी में योगदान को भी शामिल किया जाएगा. इसे लागू किए जाने को लेकर टीचर्स की मदद के लिए हैंडबुक तैयार की जा रही है. NCERT में ट्रेनिंग सेशन आयोजित किए जा रहे हैं. इसके लिए अलग से क्लास लगाई जाएगी, इस पर भी फैसला जल्द हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः 'राजस्थान यूनिवर्सिटी ने ज्योतिबा फुले का चैप्टर हटाया', अशोक गहलोत का बड़ा दावा, BJP-RSS पर भड़के

क्यो पढ़ाया जाएगा

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नए कोर्स के तहत छात्रों को ‘युवा संसद’, ‘चुनावी साक्षरता क्लब’ और स्कूलों में बनने वाली छात्र कमेटियों के जरिए प्रैक्टिकल अनुभव भी दिया जाएगा. ‘राष्ट्रनीति’ की क्लास हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को रखी जाएगी. इस पहल का मकसद छात्रों में जिम्मेदारी, नैतिक नेतृत्व और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है.

‘राष्ट्रनीति’ कार्यक्रम के तहत शुरू की पहल

गौरतलब है कि 18 सितंबर को नमो विद्या उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री सूद ने ‘राष्ट्रनीति’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इसी के तहत दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में किंडरगार्टन से 12वीं क्लास तक के लिए इसे लागू किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षा निदेशालय ने नेशनल एजुकेश पॉलिसी (NET) 2020 का हवाला देते हुए दिशानिर्देश जारी किए हैं

वीडियो: RSS के 100 साल: 'भारत का समय आ गया है,' हिंदू राष्ट्र पर क्या बोले मोहन भागवत?

Advertisement

Advertisement

()