The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Education
  • cbse 12th board exam 2024 result announced how to check

CBSE 12th Result Out: 12वीं का रिजल्ट आया, इन वेबसाइट्स पर चेक करें

CBSE ने चार वेबसाइट्स के नाम बताए हैं जहां रिजल्ट चेक किया जा सकता है. लड़कों से 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियों को सफलता मिली है. वहीं 50 फीसदी ट्रांसजेंडर विद्यार्थी भी सफल हुए हैं.

Advertisement
CBSE 12th board result
87.98 फीसदी परिक्षार्थी सफल हुए हैं. (सांकेतिक तस्वीर: PTI)
pic
रवि सुमन
13 मई 2024 (Updated: 13 मई 2024, 12:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

CBSE ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट (CBSE 12th result announced) जारी कर दिया है. इस रिजल्ट को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.digilocker.gov.in और umang.gov.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है. इससे पहले CBSE ने कहा था कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 मई के बाद आ सकता है. लेकिन 12वीं का रिजल्ट 13 मई को जारी कर दिया गया है.

इस साल 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक देश भर के 7126 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराया गया था. इसमें 18417 स्कूल के स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. इस बार 87.98 फीसदी परिक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं. जबकि पिछले साल 2023 में 87.33 प्रतिशत स्टूडेंस सफल हुए थे. इस तरह इस साल सफल विद्यार्थियों की संख्या में 0.65 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

2024 में कुल 16 लाख 21 हजार 224 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. जबकि 2023 में ये संख्या अधिक थी. 2023 में कुल 16 लाख 60 हजार 511 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था.

ये भी पढ़ें: परीक्षा में 'जय राम जी', 'विराट कोहली' लिखने वाले छात्र पास, यूपी की यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सस्पेंड

इस परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. पास होने वाले लड़के 85.12 प्रतिशत हैं तो वहीं पास होने वाली लड़कियां 91.52 प्रतिशत हैं. इस तरह लड़कों से 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियों को सफलता मिली है. वहीं 50 फीसदी ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों ने भी कामयाबी हासिल की है.

2023 में 84.67 फीसदी लड़के, 90.68 फीसदी लड़कियां और 60 फीसदी  ट्रांसजेंडर विद्यार्थी सफल हुए थे.

क्षेत्रों की बात करें तो केरल के त्रिवेंद्रम से सबसे अधिक स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. यहां के 99.91 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है. इसके बाद आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के 99.04 प्रतिशत, चेन्नई के 98.47 प्रतिशत और बेंगलुरु के 96.95 प्रतिशत विद्यार्थी इस परीक्षा में पास हुए हैं. इसके अलावा बिहार के पटना से 83.59 फीसदी, UP के नोएडा से 80.27 फीसदी और प्रयागराज से 78.25 फीसदी छात्र सफल हुए हैं.

स्कूलों की बात की जाए तो CTSA यानी सेंटर तिब्बतियन स्कूल, JNV यानी नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के सबसे ज्यादा छात्रों को सफलता मिली है.

वीडियो: लोकसभा चुनाव 2024: रोजगार पर भड़क गए बिहार के ये छात्र, 2022 में परीक्षा, अभी तक रिजल्ट नहीं

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()