1 फरवरी को पेश किया जाएगा बजट. 2024 का अंतरिम बजट. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकालका आखिरी बजट. जिसे पेश करने की जिम्मेदारी होगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केपास..... सभी की निगाहें टिकी हुई हैं कि इसमें उनके लिए क्या खास होगा? इसमें आमटैक्स पेयर की उम्मीद हर बार की तरह यही है कि उनका टैक्स कम हो जाए. कयास ये भीलगाई जा रही है कि 10 लाख तक की आय पर टैक्स माफ़ी की घोषणा हो सकती है. खर्चा पानीका आज का एपिसोड भी मुख्य रूप से टैक्स और बजट के ही इर्द-गिर्द होगा. शुरू से शुरूकरते हैं. पहली टर्म है अंतरिम बजट. ये आम बजट से थोड़ा अलग होता है. जिस साल देशमें लोक सभा चुनाव होते हैं, उस साल ये बजट आता है. इसका असली उद्देश्य होता है किये चुनाव के पहले तक सरकार को पैसों का लेन-देन करने में मदद करे. आम तौर पर अंतरिमबजट में ज़्यादा बड़े बदलाव नहीं किये जाते हैं. लेकिन चुनाव के जस्ट पहले सरकारेंचाहती हैं कि वो जनता को ज़्यादा से ज़्यादा खुश कर सके. तो इसलिए इसमें कभी-कभीलोकप्रिय बदलाव भी देखे जाते हैं. यही कारण है कि लोग इस बार उम्मीद कर रहे हैंइनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ सकती है. पिछले साल 2023 के बजट में टैक्स छूट पर इसतरह के बदलाव हुए थे. इनकम टैक्स रिबेट की सीमा पांच लाख से बढ़ा कर सात लाख कर दीगई थी.