The Lallantop
Advertisement

खर्चा पानी: Budget 2024 से पहले सरकार ने बड़ा धमाका कर दिया. आम आदमी की जेब को फायदा मिलेगा?

पिछले साल 2023 के बजट में टैक्स छूट पर इस तरह के बदलाव हुए थे.

pic
शेख नावेद
31 जनवरी 2024 (Published: 21:58 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

1 फरवरी को पेश किया जाएगा बजट. 2024 का अंतरिम बजट. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट. जिसे पेश करने की जिम्मेदारी होगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास..... सभी की निगाहें टिकी हुई हैं कि इसमें उनके लिए क्या खास होगा? इसमें आम टैक्स पेयर की उम्मीद हर बार की तरह यही है कि उनका टैक्स कम हो जाए. कयास ये भी लगाई जा रही है कि 10 लाख तक की आय पर टैक्स माफ़ी की घोषणा हो सकती है. खर्चा पानी का आज का एपिसोड भी मुख्य रूप से टैक्स और बजट के ही इर्द-गिर्द होगा. शुरू से शुरू करते हैं. पहली टर्म है अंतरिम बजट. ये आम बजट से थोड़ा अलग होता है. जिस साल देश में लोक सभा चुनाव होते हैं, उस साल ये बजट आता है. इसका असली उद्देश्य होता है कि ये चुनाव के पहले तक सरकार को पैसों का लेन-देन करने में मदद करे. आम तौर पर अंतरिम बजट में ज़्यादा बड़े बदलाव नहीं किये जाते हैं. लेकिन चुनाव के जस्ट पहले सरकारें चाहती हैं कि वो जनता को ज़्यादा से ज़्यादा खुश कर सके. तो इसलिए इसमें कभी-कभी लोकप्रिय बदलाव भी देखे जाते हैं. यही कारण है कि लोग इस बार उम्मीद कर रहे हैं इनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ सकती है. पिछले साल 2023 के बजट में टैक्स छूट पर इस तरह के बदलाव हुए थे. इनकम टैक्स रिबेट की सीमा पांच लाख से बढ़ा कर सात लाख कर दी गई थी.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement