खर्चा पानी में आज हम फिर आपके लिए लेकर हाजिर हैं अनिल अंबानी पार्ट टू. खर्चापानी के 17 जनवरी के एपिसोड में हमने बताया था कि कभी दुनिया के छठे सबसे अमीरव्यक्ति अनिल अंबानी कैसे बर्बाद हुए. कई नावों में पैर रखने, दूरदर्शी सोच की कमीऔर खरगोश की गति से दौड़ने के चलते उन पर किस तरह कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता गया औरएक के बाद एक कंपनियां बिकती गईं. इस एपिसोड का लिंक आपको डिस्किप्शन में मिलजाएगा. अनिल अंबानी के फेलियर की महागाथा की इस कड़ी में आज हम जानेंगे कि अनिलअंबानी को गहने बेचने की नौबत क्यों आई. इसके अलावा अनिल अंबानी से जुड़े कई राज़ोंसे पर्दा उठाएंगे.