दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिकसुर्ख़ियों की. आज हमारा साथ देंगे दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर डॉनरेंद्र ठाकुर. आज हमने इन मुद्दों पर चर्चा की- 1. LIC IPO में पॉलिसी धारकों औरखुदरा निवेशकों के लिए क्या है? 2. यदि आपके पास LIC पॉलिसी हैं, तो आप कितने शेयरप्राप्त करने की उम्मीद कर सकते हैं? 3. क्या घरेलू और वैश्विक शेयर बाजारों मेंबिकवाली की अवधि में LIC IPO के लिए यह सही समय है?