आज खर्चा पानी में बात होगी गौतम अडानी पर अरबों रुपये रिश्वत देने का सच क्या है?गौतम अडानी और सागर अडानी से जुड़ा अमेरिका में कथित रिश्वतखोरी का पूरा मामला क्याहै? गौतम अडानी के अलावा किन सात लोगों पर अरबों घूस देने का आरोप लगा है? भारत मेंदी गई कथित रिश्वत तो अमेरिका गौतम अडानी के पीछे क्यों पड़ा? इन आरोपों के बीचअडानी ग्रुप के शेयर्स का क्या हाल रहा? अमेरिका में रिश्वत के आरोपों के बाद गौतमअडानी की संपत्ति कितनी घट गई है?