अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के फैसले से न सिर्फ अमेरिका, बल्किभारत भी प्रभाव पड़ेगा. आज के खर्चा पानी शो में देखिए फेडरल रिजर्व (फेड) क्या हैऔर ये कैसे काम करता है. ये भी पता चला कि इससे रुपया कैसे मजबूत होगा, महंगाई परकैसे कंट्रोल किया जा सकेगा. देखिए वीडियो.