भारत केंद्रीय बजट 2026 की तैयारी में जुटा है. 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मलासीतारमण इसे पेश करेंगी. खर्चा पानी के इस एपिसोड में जानिए कि प्री बजट मीटिंग मेंराज्यों ने क्या मांगें रखीं. राज्यों ने क्यों कहा कि GST ने उनके राजस्व को कम करदिया है. बात मनरेगा और जी-राम-जी योजना की तुलना से बढ़ रही चिंताओं पर भीकरेंगे.