20 जनवरी को शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली, जिससे इंवेस्टर्स घबरागए. सेंसेक्स 1 हजार अंक से ज्यादा गिर गया और निफ्टी की लेवल से नीचे फिसल गया. इसवजह से लगभग 9 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति का सफाया हो गया. मगर इन सबके बीच एक चीजहै, जो काफी ज्यादा चमक रहा है. खर्चा-पानी के इस एपिसोड में हम मार्केट में आईगिरावट के पीछे के कारणों का विश्लेषण करेंगे और उस संपत्ति पर भी बात करेंगे,जिसकी कीमत में काफी उछाल आया है.