भारत में ज्यादातर लोग का बैंक अकाउंट भारतीय रिजर्व बैंक (SBI) में है. इसी बीचखबर आ रही है कि SBI ने 8 लाख करोड़ का मार्केट कैपिटलाइजेशन का आंकड़ा पार कर दियाहै. एक पब्लिक सेक्टर बैंक का इतना बड़ा आंकड़ा पार करना कोई सामान्य बात नहीं है.मार्केट कैपिटलाइजेशन क्या होता है? SBI ने यह आंकड़ा कैसे पार किया? इससे आप कैसेप्रभावित होंगे? जानने के लिए खर्चा पानी का यह एपिसोड देखें.