भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर ‘सहारा’ का लोगो को तो आपको याद होगा? वही, सहाराइंडिया जिसने अब अपनी संपत्तियों को अडानी ग्रुप को बेचने के लिए सुप्रीम कोर्ट कादरवाजा खटखटाया है. क्या अडानी ग्रुप सहारा की संपत्तियां खरीदेगा? सहारा परनिवेशकों का कितना बकाया है? क्या सहारा का पैसा अब वापस मिलेगा? जानने के लिएदेखिए खर्चा-पानी का ये एपिसोड.