ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट का दावा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज जामनगर जाने वालेटैंकरों के जरिए रूसी कच्चा तेल इंपोर्ट कर रहा है. रिलायंस ने इस बात से साफ इनकारकिया है और रिपोर्ट को "पूरी तरह से झूठा" और उसकी इमेज को नुकसान पहुंचाने वालाबताया है. इस बीच, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर भारत रूसीतेल खरीदना जारी रखता है तो टैरिफ बढ़ा दिए जाएंगे. उनका कहना है कि यह गलत व्यापारहै.