मोदी सरकार देश में न्यू इश्योरेंस बिल लाने की तैयारी में है. आज के खर्चा पानी शोके इस एपिसोड में हम चर्चा करेंगे कि बीमा सेक्टर में सरकार क्या बदलाव लाने वालीहै? साथ ही जानेंगे कि इससे बीमा सस्ता होगा या महंगा? और मोदी सरकार इस नये बिलमें क्या ला रही है? इसके अलावा यह भी जानेंगे कि यह बिल आपको कैसे प्रभावित करेगा?