भारत में केंद्र सरकार ने चार लेबर कोड के तहत लेबर सुधारों की एक बड़ी लिस्ट कोनोटिफाई किया है. नए लेबर कानूनों के तहत कंपनियों को अपनी कर्मचारियों के लिए कुछचीजों को तय करना पड़ सकता है.क्या नए लेबर कोड के लागू होने के बाद कर्मचारियों कीटेक-होम सैलरी घटेगी? CTC का 50% बेसिक सैलरी बनाने से PF, पेंशन और ग्रेच्युटी परक्या असर पड़ेगा? गिग और प्लेटफ़ॉर्म वर्कर्स को पहली बार क्या-क्या कानूनी फायदेमिलने वाले हैं? नए लेबर कोड को जमीन पर लागू करने में सबसे बड़ी चुनौतियां क्याहोंगी?