खर्चा पानीः 24 साल की उम्र में 30,000 करोड़ का धंधा खड़ा करने वाले इन दो लड़कों को जानते हैं?
दो लड़के - आदित पलीचा और कैवल्या वोहरा. जेप्टो के को-फाउंडर और CEO आदित पलीचा का दावा है कि अगले डेढ़-2 साल में उनकी कंपनी डीमार्ट को पीछे छोड़ देगी. ये दावा रोचक है क्योंकि डी मार्ट अपने आप में ग्रो कर चुका हुआ ब्रैंड है. 2002 से ये अस्तित्व में है. जबकि ज़ेप्टो 2021 में शुरू हुआ स्टार्टअप है. आदित के इस दावे में कितना दम है? क्या कहानी है ज़ेप्टो की? डी मार्ट कितना बड़ा साम्राज्य है? देखिए इस वीडियो मेंः
Advertisement
आज के खर्चा पानी में बात करेंगेः
-आदित पलीचा और कैवल्या वोहरा को Zepto का आईडिया कहां से आया?
-जेप्टो कैसे काम करती है?
-डीमार्ट कैसे शुरू हुई?
-आदित पलीचा ने क्यों कहा, जेप्टो डीमार्ट को पीछे छोड़ देगी?