खर्चा पानीः गौतम अडानी ने रिटायरमेंट का फैसला क्यों किया, कौन होगा उनका वारिस?
ब्लूमबर्ग टेलीविज़न के साथ एक खास इंटरव्यू 'इनसाइड अडानी' में गौतम अडानी ने ऐलान किया है कि वह 70 साल की उम्र में रिटायर होने की योजना बना रहे हैं. फिलहाल गौतम अडानी 62 साल के हैं यानी वे करीब 8 साल बाद अडानी ग्रुप से औपचारिक रूप से सन्यास ले लेंगे. गौतम अडानी के उत्तराधिकारी प्लान में क्या है? जानने के लिए देखिए वीडियोः