बीमा ख़रीदना अक्सर आपके व्यक्तिगत वित्त के प्रबंधन के सबसे जटिल पहलुओं में से एकजैसा महसूस हो सकता है. आज हम बीमा योजना चुनते समय उठने वाले सबसे सामान्यप्रश्नों के बारे में बात करेंगे और आपको अपने और अपने परिवार के लिए सबसे उपयुक्तकवरेज का चयन करने के बारे में भी बताएंगे. इस बातचीत में हमारे साथइंश्योरेंसपडोसी के सह-संस्थापक और सीईओ वैभव काथजू भी जुड़े. इनके पास बीमा उद्योगमें दो दशकों से अधिक का अनुभव है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.