खर्चा पानी. लल्लनटॉप का डेली फायनेंशियल बुलेटिन. खर्चा पानी के आज के एपिसोड में देखिए- - दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक जहाज़ एवर अलॉट भारत क्यों नहीं पहुंच पा रहा है? - भारत के बंदरगाहों के पास बड़े कंटेनर शिपों को लाने के लिए जरूरी इंतजाम क्यों नहीं हैं? - भारतीय निर्यातकों को क्या दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं?