भारत में इस्तेमाल होने वाले LPG गैस पश्चिमी एशिया के देशों से आते हैं. इन देशोंमें सऊदी अरब, यूएई और कतर का नाम शामिल है. अब भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की तेलकंपनियों ने पहली बार अमेरिका से LPG लेने के लिए डील किया है. भारत अब अमेरिका सेरसोई गैस खरीदें तो क्या सिलेंडर महंगा होगा? ट्रंप के दबाव में भारत ने US से LPGडील की? जानने के लिए खर्चा पानी का यह एपिसोड देखें.