भारत सरकार ने सरकारी बैंकों और LIC जैसे कार्यालयों को लेकर एक फैसला लिया है.केंद्र सरकार ने यह तय किया है कि सरकारी बैंकों के बड़े पदों पर प्राइवेट बैंक केलोग भी बैठ सकते हैं. यानी, जिन बड़े पदों पर केवल सरकारी कर्मचारी ही बैठते थे. अबउन पर प्राइवेट बैंक के लोग भी दिख सकते हैं. सरकार ने ऐसा फैसला क्यों लिया? जाननेके लिए खर्चा पानी का यह एपिसोड देखें.