आपने ऐसे कई ऐड देखे होंगे, जिनमें क्रिप्टों में इन्वेस्ट करके ढेर सारा पैसाकमाने की बात कही जाती है. इन ऐड को देखने के बाद कई लोग इसमें इन्वेस्ट भी कर देतेहै. लेकिन कई बार इनकी वजह से आपका नुकसान भी हो सकता है. क्रिप्टो करेंसी फ्रॉडक्या है? क्या साइबर फ्रॉड का पैसा क्रिप्टो के जरिये विदेश भेजा जा रहा है ? क्याकाली कमाई क्रिप्टो में लगाई जा रही है?