खर्चा पानी के इस एपिसोड में SBI की एक रिपोर्ट का विश्लेषण किया गया है. SBI कीरिपोर्ट में दावा किया गया कि भारत में साल 2030 तक प्रति व्यक्ति आए 4 हजार डॉलर(लगभग 3.6 लाख रुपये) तक पहुंच सकती है. जिससे देश संभावित 'अपर-मिडिल इनकम' कैटेगरी में शामिल हो जाएगा. मगर इसका मतलब क्या है? माने कि ज्यादातर भारतीयउच्च-मध्यम वर्ग में शामिल हो जाएंगे? एपिसोड में बात इस पर भी करेंगे कि प्रतिव्यक्ति आय का वास्तव में क्या अर्थ है.