आयकर विभाग के मुताबिक इस बार लगभग 7 करोड़, 28 लाख इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गएहैं. पर पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में लोगों को इनकम टैक्स के नोटिस भेजे जारहे हैं. सवाल ये है कि आयकर विभाग क्यों लोगों को नोटिस भेज रहा है? किन कारणों सेलोगों को नोटिस भेजा जाता है? अगर नोटिस आए तो क्या करना चाहिए? और नोटिस का जवाबदेने से चूक गए तो क्या कार्रवाई होगी? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए देखियेखर्चा-पानी का ये एपिसोड.