कुछ साल पहले तक किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर भी लाखोंरुपये की कमाई की जा सकती है. आज के खर्चा पानी में हम बात करेंगे कि भुबन बाम की.भुवन ने दिल्ली के पाश इलाके में कैसे करोड़ों का घर खरीदा है. इस बंगले की कीमतकितनी है और यह घर दिल्ली के किस इलाके में है. जानेंगे कैसे एक यूट्यूबर से कुछ हीसालों में वह करोड़ों की दौलत का मालिक बन गए. साथ ही भारत के टॉप यूट्यूबर्स मेंसे एक भुवन बाम की कमाई कितनी है और उनके पास कितना पैसा है. इसके अलावा बताएंगे किअगर आप भी यू ट्यूब के जरिये करोड़ों रुपये कमाने का सपना देख रहे हैं तो आपको क्याकरना होगा. यूट्यूब के एक वीडियो से कमाई कितनी होती है?