इंश्योरेंस को और अधिक किफायती बनाने के लिए, सभी व्यक्तिगत जीवन बीमा प्रीमियमोंको GST से छूट दी गई है. साथ ही व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा, फ्लोटर पॉलिसियों औरवरिष्ठ नागरिकों के लिए पॉलिसियों के प्रीमियमों को भी GST से बाहर कर दिया गया है.जीएसटी में हुए बदलाव से मिडिल क्लास को क्या मिलेगा, जानने के लिए देखिए आज काखर्चा पानी शो.