आखिर क्या वजह है कि GST रेट के घटने के बाद भी फ्लिपकार्ट, अमेज़न, ब्लिंक इट,जेप्टो पर सामानों के दाम कम नहीं हो रहे, सरकार इसकी जांच कर रही है. सरकार ने इनइ कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से पूछा भी कि ऐसा क्यों हो रहा है? बहुत से सामानों के दामकम हुए हैं. लेकिन अब भी कुछ सामान पुराने दामों पर ही बिक रहे हैं. क्या है पूरीकहानी, जानने के लिए देखिए आज का हमारा खर्चा पानी शो.