भारत समेत दुनियाभर में लोग रोजमर्रा में किए जाने वाले ट्रैवल के लिए कैब बुक करतेहैं. अब कुछ लोगों को शिकायत होती है कि बुकिंग के समय का अमाउंट अलग होता है.वहीं, डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद अमाउंट कुछ और हो जाता है. क्या आपको भी ऐसीसमस्या होती है? अगर हां, तो आज के खर्चा पानी का यह एपिसोड देखें.