बिहार चुनाव के मतगणना में शाम तक एनडीए की जीत लगभग तय हो गई. जिसमें भाजपा औरजेडीयू आसानी से आगे चल रहे थे. जबकि विपक्ष पीछे रह गया. इन नतीजों का शेयर बाजारपर भी असर पड़ा. जिसमें सेंसेक्स की 600 अंकों की रिकवरी से लेकर निफ्टी की तेजी परअसर पड़ा. बिहार चुनाव के रिजल्ट का शेयर बाजार पर क्या असर पड़ा? पलायन को लेकरकेंद्र सरकार ने क्या ऐलान किया? भारत में किस प्रकार का पलायन होता है? बिहारचुनाव के नतीजों का Sensex, Nifty पर क्या असर रहा? जानने के लिए खर्चा पानी का यहएपिसोड देखें.