दी लल्लनटॉप का डेली फाइनेंशियल बुलेटिन– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ कीआर्थिक सुर्ख़ियों और एक खास खबर की. आज हमारा साथ देंगे मार्केट एनालिस्ट और SEBIरजिसटर्ड निवेश सलाहकार गोविंद झावर. आज हमने इन मुद्दों पर चर्चा की-1. शेयर मार्केट में क्यों हुआ बाउंसबैक, कितना टिकाऊ है रिकवरी?2. भारी उतार-चढ़ाव वाले मार्केट में आम इनवेस्टर्स की क्या हो रणनीति?3. क्या छोटे निवेशकों को इक्विटी के बजाय इंडेक्स पर फोकस करना चाहिए?4. क्या सीबीआई के शिकंजे में फंसा आनंद सुब्रमण्यन ही कथित योगी है?