आज के खर्चा पानी में बताएंगे कि मोदी सरकार प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों कोक्या तोहफा देने वाली है? क्या निजी क्षेत्र के कर्मचारियों की न्यूनतम गारंटीडपेंशन बढ़ेगी? साथ ही बात होगी कि अभी प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों की कितनीमिनिमम पेंशन की गारंटी है?' निजी क्षेत्र के कर्मचारी संगठनों की पेंशन को लेकरक्या मांगे हैं? निजी क्षेत्र के कर्मचारियों की पेंशन का पूरा गणित क्या है?ईपीएफओ के सदस्यों का अंशदान कैसे तय होता है? इसके अलावा जानेंगे कि यूपीएस केबाद क्या सरकार प्राइवेट कर्मचारियों की पेंशन बढ़ाने जा रही है?