आज के खर्चा पानी में बताएंगे कि टेक सेक्टर में एक लाख से ज्यादा लोगों को नौकरीसे क्यों निकाल दिया गया है? और टेक इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर छंटनी क्यों कीजा रही है? साथ ही बात होगी आईबीएम, माइक्रोसॉफ्ट और सिस्को ने कितने लोगों को बाहरकिया है? इसके अलावा भारत में आईटी कंपनियां कितनी तादाद में फ्रेशर्स की भर्तीकरने वाली हैं? आईटी कंपनियों में डेढ़ लाख पदों पर भर्तियां कब से शुरू होंगी?टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की आखिरी तारीख क्या है? इसके अलावा इस पर बात होगी किविवाद से विश्वास स्कीम 2024 क्या है?