The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Business
  • Zomato parent company Deepinder Goyal resigns as CEO of Eternal

Zomato वाले दीपिंदर गोयल ने इस्तीफा दे दिया

ब्लिंकइट (Blinkit) के CEO अलबिंदर ढिंढसा उनकी जगह संभालेंगे.

Advertisement
Deepinder Goyal
दीपिंदर गोयल एटरनल कंपनी फाउंडर हैं. (फोटो क्रेडिट: India Today)
pic
प्रदीप यादव
21 जनवरी 2026 (Updated: 21 जनवरी 2026, 05:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Zomato की पैरेंट कंपनी एटरनल (Eternal) के ग्रुप CEO दीपिंदर गोयल ने इस्तीफा दे दिया है. ब्लिंकइट (Blinkit) के सीईओ अलबिंदर ढिंढसा उनकी जगह संभालेंगे. कंपनी ने 21 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दी. दीपिंदर गोयल एटरनल कंपनी के फाउंडर हैं. गोयल ने शेयरधारकों को लिखे अपने पत्र में कहा, 

“ मैं ग्रुप सीईओ के पद से हट रहा हूं और शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन, बोर्ड में वाइस चेयरमैन के रूप में बना रहूंगा. अलबिंदर ढिंडसा (अल्बी) इटरनल के नए ग्रुप सीईओ होंगे.” 

इस पत्र में कहा गया है,  

"यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि दीपिंदर गोयल अब कुछ नए और ज्यादा जोखिम वाले आइडियाज पर काम करना चाहते हैं. उनके मुताबिक ऐसे प्रयोग Eternal जैसी पब्लिक (लिस्टेड) कंपनी के भीतर करना ठीक नहीं है. अगर ये आइडियाज Eternal की रणनीतिक सीमा के भीतर आते, तो मैं इन्हें कंपनी के अंदर ही आगे बढ़ाता. लेकिन ऐसा नहीं है.”

मनीकंट्रोल ने कुछ दिन पहले जानकारी दी थी कि गोयल अपने दूसरे वेंचर्स के लिए पैसे जुटाने में ज्यादा समय बिता रहे हैं. दिसंबर में मनीकंट्रोल ने एक्सक्लूसिव तौर पर बताया था कि गोयल अपने नए स्टार्टअप Temple के लिए Zomato के शुरुआती निवेशकों से 50 मिलियन डॉलर (करीब 450 करोड़ रुपये) जुटाने की तैयारी में हैं.

Moneycontrol ने इस महीने की शुरुआत में एक्सक्लूसिव तौर पर रिपोर्ट किया था कि दीपिंदर गोयल स्पेस टेक कंपनी Pixxel में एक नए फंडिंग राउंड का नेतृत्व भी कर सकते हैं. इसमें वह व्यक्तिगत रूप से करीब 2.5 करोड़ डॉलर (230 करोड़ रुपये) का निवेश करने की संभावना रखते हैं. इसके अलावा गोयल Continue नाम की एक रिसर्च यूनिट भी चलाते हैं. 

फूड डिलीवरी प्रमुख Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal ने 21 जनवरी 2026 को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (तीसरी तिमाही) के नतीजे घोषित किए. दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन किया है. वित्त वर्ष 2025-26 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में Eternal का शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल (YoY) 73% बढ़कर 102 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 59 करोड़ रुपये था. यह जानकारी कंपनी के कंसॉलिडेटेड फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स में दी गई है. वहीं, कंपनी की मुख्य कामकाज से होने वाली आय में भी जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. तीसरी तिमाही में यह 201% उछलकर 16,315 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले इसी अवधि में मुख्य कामकाज से होने वाली आय 5,405 करोड़ रुपये थी.

वीडियो: नोएडा में इंजीनियर के मौत के 90 घंटे बाद निकाली गई कार

Advertisement

Advertisement

()