खर्चा पानी: Paytm Bank से Vijay Shekhar Sharma बाहर, Macquarie ने गिनाए फायदे
विजय शेखर शर्मा के इस्तीफे के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक का नया बोर्ड बनाया गया है.
पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने 26 फरवरी को देर शाम पेटीएम पेमेंट्स बैंक यानी PPBL के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. शर्मा पेटीएम बैंक के पार्ट टाइम नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन थे. पेटीएम ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है. लेकिन शर्मा के इस्तीफे के बाद कंपनी के भीतर काफी हलचल देखने को मिल रही है. विजय शेखर शर्मा के इस्तीफे के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक का नया बोर्ड बनाया गया है. माना जा रहा है कि अब जल्द ही कंपनी में नए चेयरमैन की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी. अब सबसे पहले जानते हैं कि पेटीएम पेमेंट बैंक के नए बोर्ड में कौन से नए चेहरे शामिल किये गए हैं. बैंक के नए बोर्ड में अब सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर बतौर मेंबर शामिल होंगे.इसके अलावा रिटायर्ड IAS देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अशोक कुमार गर्ग और रिटायर्ड IAS रजनी सेखरी सिब्बल भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड में शामिल होंगे.