मालदीव बनाम लक्षद्वीप की खींचतान में एक नया डिवेलपमेंट हुआ है. ये डिवेलपमेंटटाटा ग्रुप से जुड़ा है. आज के खर्चा पानी में हम इसी पर बात करेंगे. जानेंगे किटाटा ग्रुप अब लक्षद्वीप में क्या करने जा रहा है. इसके अलावा दो और खबरों पर भीबात करेंगे. समझेंगे कि पॉलीकैब इंडिया के शेयरों में आई भारी गिरावट की क्या वजहेंहैं. और ये भी जानेंगे कि देश में अमीरी और गरीबों को लेकर एसबीआई रिसर्च रिपोर्टमें क्या खुशखबरी आई है.