खर्चा पानी: Lakshadweep पर Tata का प्लान Polycab के शेयरों में गिरावट SBI की Inequality Report
जानेंगे कि टाटा ग्रुप अब लक्षद्वीप में क्या करने जा रहा है.
Advertisement
मालदीव बनाम लक्षद्वीप की खींचतान में एक नया डिवेलपमेंट हुआ है. ये डिवेलपमेंट टाटा ग्रुप से जुड़ा है. आज के खर्चा पानी में हम इसी पर बात करेंगे. जानेंगे कि टाटा ग्रुप अब लक्षद्वीप में क्या करने जा रहा है. इसके अलावा दो और खबरों पर भी बात करेंगे. समझेंगे कि पॉलीकैब इंडिया के शेयरों में आई भारी गिरावट की क्या वजहें हैं. और ये भी जानेंगे कि देश में अमीरी और गरीबों को लेकर एसबीआई रिसर्च रिपोर्ट में क्या खुशखबरी आई है.