क्या आपको कुछ ही महीनों में करोड़पति बनाने का वादा करने वाला कोई मिला. क्या किसीने ऐसे सपने दिखाए हैं या ऐसे बिजनेस के बारे में बताया है, जिससे कुछ ही दिनों यामहीनों में आपको अमीर बनाने का सब्जबाग दिखाया गया. अगर आपका जबाव हां में है. तोसंभल जाइए. आज के खर्चा पानी में हम मल्टी लेवल मार्केटिंग के नाम पर की जा रहीधोखाधड़ी के बारे में आपको विस्तार से बताएंगे. जानेंगे कि मल्टीलेवल मार्केटिंग कापूरा सच क्या है? यह कैसे काम करता है? सीधे सादे लोगों को कैसे मूर्ख बनाया जाताहै और किस तरह लोग इसमें फंस जाते हैं.