खबर है कि मुकेश अंबानी ने राम मंदिर ट्रस्ट को 2.5 करोड़ से ज़्यादा कैश डोनेट कियाहै. केवल वो ही नहीं लाखों लोग करोड़ों रूपए दान कर चुके हैं और कुछ ऐसे हैं जो दानकरने की इच्छा रखते हैं. तो आज के खर्चा पानी में हम आपको इसी का तरीका आसान भाषामें समझाएंगे. नमस्ते, मेरा नाम सोनल है और आप देख रहे हैं दी लल्लनटॉप का डेलीइकोनॉमिक बुलेटिन खर्चा पानी.22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर के द्वार आम लोगों के लिए खुल चुकेहैं. मंदिर खुलने के पहले ही दिन 23 जनवरी को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने राम लला केदर्शन भी कर लिए हैं. विदेशों में बसे भारतीयों में भी मंदिर देखने के लिए जबरदस्तउत्साह है. जो लोग अभी तत्काल दर्शन के लिए नहीं आ पा रहे हैं वो मंदिर के लिए दानदेकर अपना योगदान देने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल अभी सिर्फ मंदिर के भूतल का कामपूरा हुआ है. ऊपर के दो और तलों का निर्माण बाकी है. ट्रस्ट को दान के जरिए जो पैसेमिलेंगे उनसे मंदिर के निर्माण कार्य का काम भी किया जाएगा.