The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Business
  • Twitter employees gave mass resignation, office locked!

ट्विटर के कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा, सभी दफ्तरों में ताला लग गया!

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #RIPTwitter.

Advertisement
Elon musk
एलन मस्क (फाइल फोटो)
pic
प्रदीप यादव
18 नवंबर 2022 (Updated: 18 नवंबर 2022, 05:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एलन मस्क ने जब से ट्विटर डील पूरी की है तब से विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. अब खबर आई है कि सैकड़ों ट्विटर कर्मचारियों ने बड़े पैमाने पर इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर ने अपने कर्मचारियों को बताया है कि कंपनी दफ़्तरों को तत्काल प्रभाव से कुछ समय के लिए बंद करने जा रही है. हालांकि, कंपनी ने अब तक ये नहीं बताया है कि उसने ये कदम क्यों उठाया है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ट्विटर के सभी दफ्तरों को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. ट्विटर के कार्यालय 21 नवंबर को फिर से खुलेंगे.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के कर्मचारियों के पास गुरुवार 17 नवंबर को एक गूगल फॉर्म दिया गया था जिसमें सवाल था कि क्या वे ट्विटर में बने रहना चाहते हैं. इसपर गूगल फॉर्म पर कर्मचारियों को "हां" चुनना था, लेकिन इसके बजाय, कर्मचारियों ने विदाई संदेश पोस्ट करना शुरू कर दिया.

वॉशिंगटन पोस्ट ने भी इस मुद्दे पर प्रकाशित ख़बर में बताया था कि एलन मस्क ने इसी हफ़्ते की शुरुआत में ट्विटर के कर्मचारियों से कहा था कि उन्हें लंबी अवधि तक मेहनत से काम करने के लिए तैयार रहना होगा या कंपनी छोड़कर चले जाना होगा. साथ ही कहा था ये संकल्प लेने वाले कंपनी में काम करते रह सकते हैं और ऐसा नहीं करने वालों को तीन महीने का सेवरेंस पैकेज़ लेकर अपनी नौकरी छोड़नी होगी. कंपनी की कमान संभालने के तुरंत बाद एलन मस्क ने इसी महीने की शुरुआत में ये भी कहा था कि वह अपने पचास फीसदी कर्मचारियों को निकाल रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बड़े पैमाने पर छंटनी के बाद ट्विटर के पास लगभग 3,000 कर्मचारी बचे हैं. 

इस बीच शुक्रवार 18 नवंबर को ट्विटर पर एक हैशटैग ट्रेंड कर रहा है, जिसमें #RIPTwitter लिखा हुआ है. #RIPTwitter का इस्तेमाल करके अलग-अलग तरह से लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसमें ट्विटर  के कई कर्मचारियों ने अपनी परेशानियों को बताया है और उसका भी जिक्र किया है कि यह नौकरी उनके लिए कितनी जरूरी है. इसके अलावा बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस हैशटैग का इस्तेमाल कर मीम्स भी शेयर किए हैं.

खर्चा-पानी: ट्विटर के बुरे दिन शुरू, रोजाना हो रहा करोड़ों का घाटा !

Advertisement

Advertisement

()