गोल्ड स्कीम में पैसा लगाने वाले मालामाल, मिला 366% का जबरदस्त रिटर्न
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 2017–18 सीरीज-XII में 2 लाख रुपये का निवेश मैच्योरिटी पर बढ़कर 9.32 लाख रुपये हो गया.
.webp?width=210)
सोने की कीमतों में आई जोरदार तेजी के चलते सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) में निवेश करने वालों को जबरदस्त मुनाफा दिलाया है. खास तौर पर SGB की 2017–18 सीरीज-XII में 2 लाख रुपये का निवेश मैच्योरिटी पर बढ़कर 9.32 लाख रुपये हो गया. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की यह किस्त 18 दिसंबर 2025 को मैच्योर हुई हो रही है.
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सावरेन गोल्ड बॉन्ड की 2017–18 सीरीज 11 से 13 दिसंबर 2017 के बीच निवेश के लिए खुली थी. डिस्काउंट के बाद इसका इश्यू प्राइस 2,840 रुपये प्रति ग्राम था. लेकिन इस भाव पर बॉन्ड खरीदने वाले निवेशकों को अब इसकी मैच्योरिटी पर 13,245 रुपये प्रति ग्राम मिलेंगे. यानी प्रति ग्राम 10,405 रुपये का सीधा मुनाफा. इस तरह से इस स्कीम में पैसा लगाने वाले निवेशकों को 7 साल में करीब 366% का रिटर्न मिला जबकि 2.5% सालाना मिलने वाला ब्याज इसमें शामिल नहीं है. इसको जोड़ देने से तो रिटर्न और भी बढ़ जाता है. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जिन निवेशकों ने इस सॉवरेन गोल्ड की किस्त में 2 लाख रुपये लगाए थे, उन्हें मैच्योरिटी पर कुल 9.32 लाख रुपये मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें: चांदी पर छाई महंगाई ने कच्चे तेल को भी पीछे छोड़ दिया, ऐसा 40 साल बाद हुआ है
यह दिखाता है कि पिछले कुछ सालों में सोना सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली एसेट क्लास में से एक बनकर उभरा है. पिछले दो साल में सोने की कीमतें दोगुने से भी ज्यादा हो चुकी हैं . 17 दिसंबर को दिल्ली में 24 कैरेट प्योरिटी वाले सोने का भाव 1 लाख 34 हजार 660 रुपये प्रति दस ग्राम था. सोने में तेजी के कई कारण हैं. जानकारों का कहना है कि जियो पॉलिटिकल टेंशन, दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की तरफ से सोने की खरीदारी, कमजोर डॉलर की वजह से सोने की सुरक्षित निवेश मांग बढ़ी है . इसके चलते सोने के दाम चढ़े हैं.
बता दें कि साल 2015 में भारत सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम लांच की थी. रिजर्व बैंक समय समय पर इसकी किस्त लांच करता था. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को सरकार ने अब बंद कर दिया है . लेकिन जिन लोगों ने इसमें निवेश कर रखा है उनको आरबीआई भुगतान कर रहा है. SGB में निवेश करने पर निवेशक को सोने की कीमत बढ़ने का लाभ मिलता है. साथ ही सरकार की ओर से सालाना 2.5% का अतिरिक्त ब्याज भी दिया जाता है. इन बॉन्ड की कुल अवधि 8 साल होती है.
वीडियो: मोहाली में लाइव कबड्डी मैच के दौरान युवक को गोली मार दी, पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

.webp?width=60)

