The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Business
  • Silver prices jumps by Rs 12,600/kg to inch near Rs 3.4 lakh, gold hits Rs 1.6 lakh mark

चांदी 12,600 रुपये और सोना करीब 3 हजार रुपये उछला, आगे तेजी आएगी या मंदी?

Gold Silver prices News: दुनिया में लगातार तनाव बना हुआ है. उम्मीद है कि 27 जनवरी से होने वाली अपनी बैठक में अमेरिकी केंद्रीय बैंक अपनी ब्याज दरें घटा सकता है. इन वजहों से निवेशकों ने सोने-चांदी में सुरक्षित निवेश बढ़ाया है.

Advertisement
gold silver price today
निवेशकों ने सोने-चांदी में सुरक्षित निवेश बढ़ाया है (फोटो क्रेडिट: Business today)
pic
प्रदीप यादव
23 जनवरी 2026 (Updated: 23 जनवरी 2026, 03:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शुक्रवार 23 जनवरी को सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कमोडिटी एक्सचेंज मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का फरवरी वायदा भाव 2,885 रुपये या 2% बढ़कर 1 लाख 59 हजार 226 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. वहीं, चांदी का मार्च वायदा 12,638 रुपये या 3.8% की जोरदार तेजी के साथ 3 लाख 39 हजार 927 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया. इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां स्पॉट गोल्ड 0.5% बढ़कर 4,961.57 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इसी तरह से फरवरी डिलीवरी वाले अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स का भाव 1.1% चढ़कर 4,964.60 डॉलर प्रति औंस हो गया. चांदी का हाजिर भाव करीब एक परसेंट उछलकर 97.01 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

सोने-चांदी की कीमतों में तेजी क्यों आई है?

दुनिया में लगातार तनाव बना हुआ है. उम्मीद है कि 27 जनवरी से होने वाली अपनी बैठक में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व अपनी ब्याज दरें घटा सकता है. इन वजहों से निवेशकों ने सोने-चांदी में सुरक्षित निवेश बढ़ाया है. इन वजहों से 23 जनवरी को सोना-चांदी के दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. 

इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि नाटो के साथ एक समझौते के जरिए अमेरिका को ग्रीनलैंड तक पूरी और स्थायी पहुंच मिल गई है. नाटो प्रमुख ने भी कहा कि रूस और चीन से खतरे को देखते हुए आर्कटिक क्षेत्र की सुरक्षा मजबूत करनी होगी. हालांकि, इस पूरे समझौते की शर्तें साफ नहीं हैं और डेनमार्क ने साफ कहा है कि ग्रीनलैंड पर उसका अधिकार है और इस पर कोई समझौता नहीं हो सकता.

ये भी पढ़ें: चांदी की 'चांदी ही चांदी', 3 लाख के बाद अब 4 लाख के पार कब होगी?

सोने की कीमतों को लेकर गोल्डमैन सैक्स का ताजा अनुमान

सोने की भविष्य की कीमतों को लेकर अमेरिकी निवेश बैंक और ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने अपने अनुमान में बड़ा बदलाव किया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ब्रोकरेज फर्म ने 2026 के अंत तक सोने का टारगेट बढ़ाकर 5,400 डॉलर प्रति औंस कर दिया है. पहले गोल्डमैन सैक्स ने सोने के दाम 4,900 डॉलर प्रति औंस के आसपास पहुंचने की बात कही थी. गोल्डमैन का मानना है कि सोने की मांग में बड़ा बदलाव आ रहा है. 

गोल्डमैन का मानना है कि प्राइवेट इन्वेस्टर और उभरते बाजारों के केंद्रीय बैंक सोने का भंडार बढ़ा रहे हैं. सोना आर्थिक और राजनीतिक अस्थिरता के समय सुरक्षित निवेश माना जाता है. साल 2025 में सोने की कीमतों में 64% की जबरदस्त तेजी आई थी और 2026 में अब तक यह 11% ऊपर जा चुका है.

वीडियो: दुनियादारी: किन तीन शर्तों की वजह से ट्रंप के ग्रीनलैंड हड़पने का प्लान फेल हो गया?

Advertisement

Advertisement

()