The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Business
  • Silver prices cross Rs 2 lakh milestone , What next?

सोने से ज्यादा उछल रही चांदी, कीमत दो लाख के पार, आगे भी बढ़ेगी या धड़ाम होगी?

इस साल 11 दिसंबर तक MCX पर घरेलू बाजार में सोने की कीमतें लगभग 53,000 रुपये या लगभग 70% तक उछल चुकी हैं. वहीं इसी अवधि में चांदी की कीमतों में 1 लाख 2,500 से ज्यादा, यानी करीब 120% का इजाफा हो चुका है.

Advertisement
Silver price
चांदी पहली बार 2 लाख के पार. (फोटो क्रेडिट: PTI)
pic
प्रदीप यादव
12 दिसंबर 2025 (Updated: 12 दिसंबर 2025, 08:15 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. 12 दिसंबर को पहली बार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमतें 2 लाख रुपये के पार पहुंच गईं. शुक्रवार को कारोबार के दौरान चांदी की कीमत 2 लाख 1,388 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. सोना भी खूब उछल रहा है. लाइव मिंट की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आज सोने का दाम प्रति दस ग्राम 1 लाख 34,966 पर पहुंच गया. इस साल 11 दिसंबर तक MCX पर घरेलू बाजार में सोने की कीमतें लगभग 53,000 रुपये या लगभग 70% तक उछल चुकी हैं. वहीं इसी अवधि में चांदी की कीमतों में 1 लाख 2,500 से ज्यादा, यानी करीब 120% का इजाफा हो चुका है.

चांदी की कीमतों में उछाल क्यों आ रहा है?

जानकार चांदी की कीमतों में उछाल के लिए 3 प्रमुख कारण बताते हैं. पहला है, भारत और अमेरिका में ब्याज दरों में कमी. दूसरा कारण ये है कि चांदी की औद्योगिक मांग बढ़ी है. खासतौर से सोलर एनर्जी कंपनियों और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स बनाने वाली कंपनियों की तरफ से चांदी की मांग मजबूत हुई है. जानकारों का कहना है कि अमेरिका के केन्द्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में फिर से 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती के बाद, निवेशक कीमती धातुओं में निवेश बढ़ा रहे हैं. 

चांदी की कीमतों में तेजी की तीसरी बड़ी वजह डॉलर का कमजोर होना भी है. भारत में तो डॉलर के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं. लेकिन दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर इंडेक्स कमजोर हुआ है. जानकारों की मानें तो इससे निवेशकों को लगता है कि अब चांदी में निवेश करने से उन्हें बेहतर रिटर्न मिल सकता है. यही वजह है कि दुनिया भर के निवेशकों की नजरें चांदी पर टिक गई हैं और मांग बढ़ रही है. जैसे-जैसे मांग बढ़ती है, वैसे-वैसे चांदी के दाम भी ऊपर जाते हैं.

चांदी कीमतों में आगे तेजी या मंदी?

Silver Special Report दिसंबर 2026 की रिपोर्ट के मुताबिक चांदी की कीमत में ये तेजी लंबी अवधि के लिए रह सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि चांदी की सप्लाई में कमी और बढ़ती औद्योगिक मांग के चलते आगे भी चांदी का भाव चढ़ने की संभावना है. 

इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट में जानकारों के हवाले से कहा गया है कि अगर दुनियाभर में चांदी की मांग मजबूत बनी रहती है और चांदी के उत्पादन में कोई बड़ा इजाफा नहीं होता है तो इसका भाव 2.40 लाख रुपये तक जा सकता है. हालांकि, कारोबारियों का ये भी कहना है कि छोटी अवधि में चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव (वोलैटिलिटी) जारी रहने की संभावना है.

वीडियो: राज्यसभा में संजय सिंह ने बीजेपी पर क्या आरोप लगाए?

Advertisement

Advertisement

()