बुधवार को लाल निशान पर खुला शेयर मार्केट, इन कंपनियों के टूटे Stock, क्या है वजह?
शेयर मार्केट बुधवार को खुलते ही धड़ाम हो गया. कई कंपनियों के शेयर टूटे हैं. यहां तक कि ऑटो के स्टॉक्स भी गिरावट पर खुले. बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी कई प्वाइंट से गिर गए. जानिए बाजार में इस गिरावट की क्या है वजह.

जीएसटी रिफॉर्म्स के बाद शेयर बाजार (Share Market) में तेजी आने की उम्मीद थी, लेकिन इसके उलट बुधवार को बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला. बाजार खुलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 300 अंको से ज्यादा गिर गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 90 अंक नीचे चला गया. मंगलवार को अच्छा परफॉर्म करने वाले ऑटो के स्टॉक्स भी बुधवार को गिर गए.
बुधवार की सुबह Tata Motors से लेकर Ashok Leyland तक के शेयर रेड जोन में ट्रेड कर रहे थे. आज तक की रिपोर्ट के अनुसार BSE का Sensex पिछले दिन 82,102.10 प्वाइंट पर बंद हुआ था. बाजार खुलने पर यह 81,917 के लेवल पर था. कुछ ही देर में यह 382 प्वाइंट से ज्यादा गिर गया. वहीं NSE का Nifty, जो 25,169 पर बंद हुआ था, 25,108.75 के लेवल पर खुला. थोड़ी देर में यह भी 100 अंको से ज्यादा की गिरावट के साथ 25,053 पर आ गया.
इन कंपनियों के टूटे शेयरबुधवार को ओपनिंग में कई शेयर टूटते नजर आए. Sensex LargeCap के 30 में से 24 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे. Tech Mahindra का शेयर 1.71%, Tata Motors का 1.70% और Bharti Airtel का शेयर 1% तक गिरा. वहीं MidCap में KEI Share 2.50%, Ashok Leyland 2.30%, Mphasis Share 2% पर फिसलकर ट्रेड कर रहे थे. SmallCap कंपनियों का भी यही हाल रहा. इस कैटेगिरी की IIL Stock 7.86%, बजाज कन्ज्यूमर्स के 4.20%, ऑनवर्ड टेक के 3.60% और Axiscades Tech के शेयर 3.70% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे.
994 कंपनियां रेड जोन मेंबुधवार को मार्केट जब खुला तो 994 कंपनियां रेड जोन में ट्रेड कर रही थीं. वहीं 191 कंपनियां ऐसी थीं, जिनके शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ. Hero Motocorp, Titan, Tech Mahindra, Tata Motors और ICICI Bank के शेयर ने बाजार खुलते ही गिरावट देखी. हालांकि 1204 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ खुले. इनमें कुछ में मामूली उछाल थी तो कुछ तेज रफ्तार के साथ ओपन हुए. TRENT, SBI, Asian Paints, Maruti Suzuki और ONGC के शेयरों ने बढ़त हासिल की.
यह भी पढ़ें- करोड़ों रुपये की सैलरी है, तभी मिलेगा H-1B वीजा, शुल्क बढ़ाने के बाद एक और बड़े बदलाव की तैयारी में ट्रंप
क्यों हो रही है गिरावट?वैसे तो बाजार में काफी समय से गिरावट का दौर चल रहा है. लेकिन हाल में तीन ऐसी वजह रही हैं, जिससे गिरावट में और तेजी आई है. ट्रंप का टैरिफ, बाजार की नाखुशी का सबसे बड़ा कारण है. इन्वेस्टर्स अनिश्चितता के माहौल में मार्केट पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. H-1B वीजा की फीस बढ़ाने के फैसले ने उनकी शंका को बढ़ाने का काम किया है. इसके अलावा लगातार रुपये की गिरती कीमत भी बाजार में मंदी का बड़ा कारण है. डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि त्योहारों के सीजन में बाजार में तेजी आएगी और निवेशकों का भरोसा भी लौटेगा.
वीडियो: आखिर राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने H1B US visa वाला फैसला क्यों लिया? शेयर मार्केट पर क्या असर होगा?