शाहरुख खान ने जिस कंपनी में 100 करोड़ रुपये लगाए, वो करती क्या है...
Shahrukh Khan Family Office: आशिका ग्रुप फंड्स मैनेज करती है. अपने खुद के फाइनेंशियल प्रोडक्ट भी लॉन्च करती है. शाहरुख आशिका ग्रुप में अपने फैमली ऑफिस के जरिए इनवेस्ट कर रहे हैं. उनके अलावा 28 और फैमिली ऑफिसेज आशिका ग्रुप में पैसे लगा रहे हैं.

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) सिर्फ बॉलीवुड नहीं इनवेस्टमेंट दुनिया के भी किंग हैं. और वो किसी ब्रांड से जुड़ जाएं तो उसके वारे न्यारे हो जाएं. ऐसा ही फायदा एक फंड्स मैनेज करने वाली कंपनी को हुआ है. बात हो रही है आशिका ग्रुप (Ashika Group) की, जिसमें शाहरुख ने को-इनवेस्ट किया है. मतलब कई लोगों के साथ मिलकर पैसा लगाया है.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, आशिका ग्रुप फंड्स मैनेज करती है. अपने खुद के फाइनेंशियल प्रोडक्ट भी लॉन्च करती है. शाहरुख आशिका ग्रुप में अपने फैमली ऑफिस के जरिए इनवेस्ट कर रहे हैं. उनके अलावा 28 और फैमिली ऑफिसेज (Shahrukh khan family office) आशिका ग्रुप में पैसे लगा रहे हैं. आशिका ग्रुप में सभी फैमिली ऑफिसेज ने मिलकर सौ करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया है.
क्या करती है आशिका ग्रुप?आशिका ग्रुप स्टॉक ब्रोकिंग से लेकर ऑल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट्स (Alternative Investment), इनवेस्टमेंट बैंकिंग और फैमिली ऑफिस एडवाइजरी का काम करती है. इस कंपनी में पैसा लगाने वालो के पैसे से यही सारे काम होंगे. उससे जो भी प्रॉफिट होगा उसका एक पर्सेंट आशिका ग्रुप अपने फीस के तौर पर लेगी. बाकी दूसरे पोर्टफोलियो मैनेजर्स और हेज फंड्स के मुकाबले ये फीस काफी कम है. इस ग्रुप के प्रमोटर पवन जैन और दौलत जैन हैं. ग्रुप की एक कंपनी आशिका क्रेडिट कैपिटल बाजार में लिस्टेड भी है. इसके शेयर बीएसी पर सोमवार 23 जून को 0.8% नीचे 387 रुपये पर बंद हुए थे.
शाहरुख के इनवेस्टमेंटवहीं, शाहरुख खान भी बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स में गिने जाते हैं. एसक्वायर्स की फरवरी 2025 लिस्ट के मुताबिक उनकी कुल नेटवर्थ 876 मिलियन डॉलर (7549 करोड़ रुपये) है. शाहरुख ने बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउसेज- ड्रीम्ज अनलिमिटेड एंड रेड चिलीज एंटरटेमेंट, IPL फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स और ग्लोबल इनडोर थीम पार्क किडजानिया में इनवेस्ट कर रखा है. शाहरुख कई ब्रांड्स का चेहरा भी हैं. उन्होंने कई रियल एस्टेट र एटरटेनमेंट कंपनियों में भी पैसे निवेश कर रखे हैं.
शाहरुख का अपना घर मन्नत तो है ही उसके अलावा उनके पास दुबई, लंदन और अमेरिका में भी प्रॉपर्टी है. अलीबाग में एक फार्महाउस, दिल्ली में आलीशान घर है. शाहरुख ने Numi ऐप में भी इनवेस्ट कर रखा है. ये ऐप सबको पर्सनलाइज्ड न्यूट्रिशन एडवाइज देती है. शाहरुख ने हाल ही में 10 करोड़ रुपये श्री लोटस डिवेलपर्स में इनवेस्ट किया है. ये कंपनी फिल्म प्रोड्यूसर और आंत्रप्रेन्योर आनंद पंडित की कंपनी है. उनके फैमिली ऑफिस ने इस साल की शुरुआत में फ्रीचार्ज के सीईओ जेसन कोठारी के मीडिया टेक फर्म मिथिकी में भी इनवेस्ट किया था.
वीडियो: खर्चा-पानी: शेयर बाजारों में कब तक चलेगी उठा-पटक? इनवेस्टमेंट रिस्क से कैसे निपटें?