The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Business
  • SEBI bars Avadhut Sathe from securities market; orders impounding of ₹546 crore

नाच-नाच कर टिप्स देने वाले ट्रेडिंग गुरु Avadhut Sathe के 546.2 करोड़ रुपये जब्त होंगे, सिक्योरिटीज मार्केट में भी बैन

सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने गुरुवार 4 दिसंबर को अवधूत साठे ट्रेडिंग एकेडमी (Avadhut Sathe Trading Academy) और अवधूत साठे (Avadhut Sathe) को बिना रजिस्ट्रेशन के इंवेस्टमेंट एडवायजरी और रिसर्च एनालिस्ट सर्विसेज देने से भी रोक दिया है.

Advertisement
The noticees falsely claimed their course participants/investors achieved extraordinary market returns, misleading prospective course participants with exaggerated profitability claims
अवधूत साठे पर सेबी की बड़ी कार्यवाई
pic
सूर्यकांत मिश्रा
5 दिसंबर 2025 (Updated: 5 दिसंबर 2025, 11:40 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Avadhut Sathe याद हैं क्या आपको. एकदम वही वाले जो आप समझे. नाच-नाच कर ट्रेडिंग का ज्ञान देने वाले ट्रेडिंग गुरु. कुछ महीनों पहले Avadhut Sathe के Karjat Academy में SEBI Raid पड़ी थी. अब सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने उनके ऊपर कड़ी कार्यवाई की है. बोर्ड ने अवधूत साठे और गौरी अवधूत साठे से 546.2 करोड़ रुपये जब्त करने का निर्देश दिया है. उनको बाजार निवेश पर वित्तीय सलाह देने से रोक दिया है. भारत के शेयर बाजार नियामक ने उनको सिक्योरिटीज मार्केट से भी बैन कर दिया है.

सेबी ने गुरुवार 4 दिसंबर को अवधूत साठे ट्रेडिंग एकेडमी (Avadhut Sathe Trading Academy) और अवधूत साठे (Avadhut Sathe) को बिना रजिस्ट्रेशन के इंवेस्टमेंट एडवायजरी और रिसर्च एनालिस्ट सर्विसेज देने से भी रोक दिया है.

कौन है Avadhut Sathe?

अवधूत साठे एक मशहूर फिनइन्फ्लुएंसर और अवधूत साठे ट्रेडिंग एकेडमी (ASTA) के फाउंडर हैं, जो ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग से जुड़े कोर्स बेचते रहे हैं. अवधूत साठे इंजीनियर से ट्रेडर बने हैं और उन्हें शेयर ट्रेडिंग में 30 से ज्यादा सालों का अनुभव है. वो मुंबई की दादर चाल में पले-बढ़े. वो भारत लौटने से पहले सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी एकेडमी 2017 के आसपास लॉन्च हुई और बाद में एक और एंटिटी बनाई गई, जहां इंट्रो सेशन से लेकर हाई-एंड मेंटरशिप तक कई तरह के कोर्स ऑफर किए गए.

ये भी पढ़ें: अवधूत साठे की ट्रेडिंग एकेडमी पर SEBI का छापा, नाच-नाच कर टिप्स देने वाले ट्रेडिंग गुरु की कहानी

सेबी का कहना है कि इन दोनों एंटिटीज ने करीब 3.4 लाख निवेशकों से ₹601 करोड़ से अधिक जुटाए थे. हालांकि इन्होंने जरूरी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया और इसके बिना ही निवेश की सलाह और स्टॉक एनालिसिस के जरिए निवेशकों को भ्रामक तरीके से आकर्षित कर रहे थे और उन्हें शेयरों की खरीदारी-बिक्री के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे। सेबी का आरोप है कि उन्होंने एजुकेशन कोर्स के नाम पर बिना रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एडवाइज़र (RIA) या रिसर्च एनालिस्ट लाइसेंस के स्टॉक मार्केट कॉल्स दिए और भ्रामक दावे कर निवेशकों को गुमराह किया. इन कोर्सों की फीस कुछ सौ रुपये के इंट्रो क्लास से लेकर लाखों रुपये तक के मेंटरशिप प्रोग्राम तक जाती थी. सेबी का कहना है कि एजुकेशन के नाम पर लाइव मार्केट में स्टॉक्स पर रियल-टाइम ट्रेडिंग रिकमेंडेशन दिए जा रहे थे, जो रेगुलेटर की नजर में रजिस्टर्ड एडवाइजरी के दायरे में आता है.

रेगुलेटर के अनुमान के मुताबिक, इन गतिविधियों के ज़रिए कुल लगभग 600 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जिसमें से अब  546.2 करोड़ रुपये जब्त करने का निर्देश दिया गया है. जांच में पता चला कि कुछ टेस्टिमोनियल वीडियो में ऐसे दावे किए गए कि स्टूडेंट्स ने कोर्स की स्ट्रैटजी से लाखों रुपये बनाए, जबकि सेबी के विश्लेषण में वही अकाउंट्स दरअसल घाटे में थे. सेबी की जांच के एक हिस्से में 186 कस्टमर्स के ट्रेड डेटा को देखा गया, जिसमें लगभग 65 प्रतिशत ने कोर्स खत्म होने के छह महीने के भीतर नेट लॉस झेला और मिलाकर करीब 1.93 करोड़ रुपये गंवाए हैं.

सेबी ने पाया कि ये एंटिटीज सोशल मीडिया के जरिए गुमराह करने वाली जानकारी और विज्ञापन फैला रही थीं, जिनका लक्ष्य निवेशकों को स्टॉक मार्केट से तगड़े मुनाफे का झांसा देकर आकर्षित करना था. सेबी ने वित्त वर्ष 2023-24 में अवधूत साठे ट्रे़डिंग एकेडमी और अवधूत साठे के गतिविधियों की जांच की थी. मार्च 2024 में सेबी ने दोनों एंटिटीज को चेतावनी जारी की और उन्हें गलतबयानी और गिने-चुने यानी सेलेक्टिव खुलासों को लेकर आगाह किया था.

वीडियो: केवल मोबाइल नंबर से आधार कार्ड, पता सब लीक हो जा रहा, proxyearth का पूरा खेल समझिए!

Advertisement

Advertisement

()